Loading...
अभी-अभी:

तीन साल की मासूम से दुष्कर्म- ताऊ ने की हरकत, पुलिस तलाश में जुटी

image

Jan 1, 2023

भोपाल, रातीबड़ थाना क्षेत्र में तीन साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का उस समय पता चला जब बेटी शौच के दौरान रोने लगी और मां ने प्राइवेट पार्ट देखकर उससे पूछा। इसके बाद मां ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। मामला तीन साल की मासूम से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने चाइल्ड लाइन से काउंसलिंग कराने के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है। हैरानी की तो यह है कि दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी भाग निकला। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ बलात्कार, पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार 24 साल की महिला इलाके में रहती है। करीब छह महीने पहले उसके पति का निधन हो चुका है महिला दो बेटे और बेटी है। बड़ा बेटा छह साल का है, जबकि छोटा बेटा दो साल का और बेटी तीन साल की है। पति की मौत के बाद बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदार को शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार गुरुवार की रात करीब ढाई बजे बच्ची ने टायलेट का कहा। वह बच्ची को लेकर बाहर पहुंची तो वह रोने लगी। बच्ची से रोने का कारण पूछने पर उसने बताया कि ताऊ ने उसके साथ गंदी हरकत की है।

इसके बाद मां ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। लेकिन जब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची तो वह फरार हो चुका था। आरोपी के बारे में पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। वह अकेला रहता है और नशे का आदी है। वह अपनी बेटी के साथ भी अश्लील हरकत कर चुका था। लिहाजा बेटी रायसेन में अपने ननिहाल में रह रही है। अब पुलिस आरोपी की बेटी के बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

मिठाई की दुकान में घुसी कार 

अयोध्या नगर चौराहे के पास सैटेलाइट प्लाजा स्थित एक मिठाई दुकान में तेज रफ्तार कार घुस गई, जिससे दुकान के शटर और कई काउंटर समेत अन्य सामान टूट गया। इस दौरान कैश काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को चोट आई है। घटना से पहले चालक ने डेयरी के सामने खड़ी दो कारों में भी जमकर टक्कर मारी थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार जब्त कर ली है। घटना के समय चालक नशे की हालत में है। बताया जाता है कि नरेंद्र कनाठे (47) ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी में रहते हैं और सैटेलाइट प्लाजा अयोध्या नगर में चाहत स्वीट्स के नाम से दुकान चलाते हैं। तेज रफ्तार कार आकर उनकी दुकान में घुस गई। कार की टक्कर से स्वीट्स दुकान के 2 शटर, पिलर कैश काउंटर, मिठाई के दो काउंटर, जिनमें मिठाई रखी हुई थी, केडबरी का एक काउंटर, कैमरा बाक्स, कम्प्यूटर प्रिंटर, लकड़ी की दो अलमारियां और वाटर कूलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।