Oct 13, 2022
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रीवा जिले की समीक्षा बैठक की है, सीएम चौहान ने सुबह वीसी के माध्यम से रीवा जिले में संचालित विकास कार्य, जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मॉर्निंग मीटिंग में रीवा की समीक्षा करते हुए कहा-
मुख्यमंत्री ने प्रात: 07 बजे होने वाली मॉर्निंग मीटिंग में रीवा जिले की समीक्षा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति है। गरीब का पैसा खाने वालों को शासकीय सेवा में रहने का अधिकार नहीं है। उन्हें सेवा से पृथक किया जाये। जनकल्याण और विकास कार्यों में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य सरकार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सम्मानित करेगी। इस बैठक में कहा कि, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का उद्देश्य यही है कि आम आदमी को शासकीय कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ें। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सरलता और सुगमता से प्राप्त हो।