Dec 20, 2025
बड़े तालाब में लहरों पर सवार IAS अफसर: बोट रेस में जोश और उत्साह की बौछार
भोपाल, 20 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश IAS सर्विस मीट के दूसरे दिन शनिवार को बोट क्लब पर बड़ा तालाब लहरों और हंसी-ठिठोली से गूंज उठा। चार हाउस - रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो - में बंटे IAS अधिकारियों ने अपने परिवार के साथ मिलकर रोमांचक बोट रेस में हिस्सा लिया। कड़ाके की ठंड भी इस उत्साह के आगे फीकी पड़ गई, जब अधिकारी नाव खेकर आगे निकलने की होड़ में जुट गए।
बोट रेस का रोमांचक आयोजन
बड़े तालाब में 200 मीटर की दूरी वाली रेस में हर टीम में तीन वयस्क पुरुष, एक अनुभवी खिलाड़ी, एक महिला और एक बच्चा शामिल थे। इसके अलावा चार सपोर्ट सदस्य, एक गाइड और एक ड्रमर ने टीम को जोश भरा। डीजे की धुनें और गीत-संगीत ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। सुबह की रेस के बाद अधिकारी परिवार सहित मौज-मस्ती करते नजर आए।
कुकिंग प्रतियोगिता में दिखेगा रसोई का जादू
रेस के बाद दिन का दूसरा बड़ा आकर्षण कुकिंग कॉम्पिटिशन रहा। अरेरा क्लब में आयोजित इस प्रतियोगिता में चारों हाउस की टीमें अलग-अलग व्यंजन तैयार करेंगी। पुरुष और महिला IAS अधिकारी अपने परिजनों के साथ मिलकर रसोई में हुनर दिखाएंगे, जिससे टीम स्पिरिट और मजा दोगुना हो जाएगा।
दिनभर खेल और मनोरंजन
बोट रेस और कुकिंग के अलावा दिनभर अरेरा क्लब में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। यह सर्विस मीट अधिकारियों को काम के दबाव से दूर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका दे रही है। कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर मुस्कान के साथ संपन्न हुआ।







