Loading...
अभी-अभी:

सेमरिया बाजार: जाम का 'जंजाल', जहां सांसद भी फंसे, मरीज भी तड़पे!

image

Nov 3, 2025

सेमरिया बाजार: जाम का 'जंजाल', जहां सांसद भी फंसे, मरीज भी तड़पे!

कुबेर तोमर सीधी:  सीधी जिले का सेमरिया बाजार अब 'ट्रैफिक हेल' बन चुका है! सुबह से शाम तक सड़कें गाड़ियों की कब्रगाह बन जाती हैं। एक किलोमीटर का सफर घंटों में पूरा होता है। एंबुलेंस की सायरन भी दबकर रह जाती है, और नेताओं की चमचमाती गाड़ियां भी लाइन में खड़ी होकर 'धैर्य' का इम्तिहान देती हैं। 50 गांवों की जीवनरेखा बने इस मार्ग पर जाम नहीं, बल्कि 'यातायात युद्ध' चल रहा है — और प्रशासन? बस तमाशबीन बना खड़ा है!

पीपल से रामगढ़ तक: जाम का 'चौक-चौक' महायुद्ध

पीपल चौराहा, सेमरिया चौराहा, रामगोपाल चौराहा और रामगढ़ तिराहा — ये नाम अब 'जाम स्टेशन' बन गए हैं। सुबह स्कूल बसें, दोपहर में ट्रक-ट्रैक्टर, शाम को बाजार की भीड़ — हर तरफ कोहराम! दुकानदार चिल्लाते हैं, "ग्राहक आते ही नहीं, जाम में फंसकर लौट जाते हैं!" एक रिक्शा चालक ने हंसते-हंसते कहा, "अब तो हम घंटे का किराया नहीं, जाम का किराया लेते हैं!"

एंबुलेंस फंसी, जिंदगी अटकी: इंसानियत का इमरजेंसी ब्रेक

सबसे दिल दहला देने वाली तस्वीर — जाम में फंसी एंबुलेंस! पिछले हफ्ते एक गर्भवती महिला घंटों तड़पी, लेकिन जाम नहीं खुला। स्थानीय युवक राजू ने गुस्से में कहा, "अगर नेता की गाड़ी फंसे तो हेलिकॉप्टर आ जाता है, आम आदमी मर जाए तो कोई परवाह नहीं!" एक बच्चे ने मासूमियत से पूछा, "अंकल, क्या जाम भी बीमार होता है?"

नेताजी भी फंसे: VIP जाम में 'आम आदमी' बने!

सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और विधायक रीति पाठक भी कई बार घंटों जाम में फंसे। सांसद जी की गाड़ी को ग्रामीणों ने धक्का देकर निकाला! विधायक जी ने खुद ट्वीट किया, "जाम में फंसा, मीटिंग मिस!" अब सवाल वही — जब VIP की गाड़ी नहीं निकल पाई, तो आम जनता की कौन सुनेगा? ट्रैफिक पुलिस? वो तो 'लापता' है! स्थानीय लोग मजाक उड़ाते हैं, "ट्रैफिक पुलिस को ढूंढने के लिए भी जाम तोड़ना पड़ेगा!"

Report By:
Monika