Loading...
अभी-अभी:

शिवकुमार शर्मा ने कृषि अध्यादेश को बताया किसान विरोधी, आंदोलन करने की दी चेतावनी

Sep 16, 2020

केंद्र सरकार द्वारा कृषि अध्यादेश लाने के मामले को लेकर किसान नेता शिवकुमार शर्मा ऊर्फ कक्काजी ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया है। शिवकुमार शर्मा ने कहा है कि नए कृषि अध्यादेश के लागू होने के बाद आने वाले समय में किसान अपने ही खेत में मजदूर की भूमिका में आ जाएगा। अध्यादेश वापस लेने की मांग को लेकर किसान नेता ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नया कृषि अध्यादेश लेकर आ रही है। जिससे किसान आने वाले समय में अपने ही खेती में मजदूरी करता हुआ दिखाई देगा। एक देश एक कृषि बाजार का हवाला देते हुए कहा कि इस अध्यादेश के जरिए देश भर में प्रायवेट मंडियां थोक के भाव खुलेंगी। और इन मंडियों में विवाद होने पर फरियादी कोर्ट की शरण नहीं ले सकता। इसके साथ ही कांट्रेक्ट फार्मिंग अध्यादेश का हवाला देते हुए कहा कि इस अध्यादेश के जरिए बड़ी-बड़ी कंपनिया किसानों से लीज पर जमीन लेकर कृषि कर सकती है।