Sep 22, 2020
CM Shivraj singh Chauhan की अध्यक्षता में आज दोपहर 3 बजे कैबिनेट की Virtual meeting आयोजित की जायेगी। इस बैठक में ज्यादातर मंत्री VC के माध्यम से जुड़ेंगे। जिन प्रस्तावों को लेकर आज Cabinet में चर्चा की जायेगी उन सभी विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दे दिये गये है।







