Sep 17, 2020
मंत्री इमरती देवी का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में मंत्री ने सत्ता सरकार का पावर दिखाते हुए कहा है कि, कांग्रेस को 27 सीट चाहिए हमें 8 सीट। सत्ता सरकार जिस कलेक्टर से कहेगी ये सीट चाहिए जीतकर देनी पड़ेगी। बता दें कि, छिमक गाँव में चौपाल कार्यक्रम के दौरान मंत्री इमरती देवी का बयान सामने आया है।







