Jul 21, 2021
भोपाल एम्स के डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह को हटाने की कोशिश तेज हो गई है। जिला योजना समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों की सर्वसम्मति से स्वीकृत प्रस्ताव बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाएगा। इस संबंध में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि प्रस्ताव के मिनिट्स आ गए हैं। इसको बुधवार शाम तक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया जाएगा।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह की मौजूदगी में हुई थी बैठक
भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सांसद-विधायक की मौजूदगी में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक की थी। बैठक में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक पीसी शर्मा, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री शामिल हुए थे। बैठक में AIIMS डायरेक्टर सरमन सिंह को लेकर हंगामा हो गया। भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में AIIMS डायरेक्टर हटाने की मांग की थी। इस पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को डायरेक्टर को हटाने का सर्वसम्मति से पास प्रस्ताव को स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजने को कहा था।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कार्यप्रणाली पर उठाया था सवाल
जिला योजना समिति की बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया कोरोना संक्रमण को रोकने तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर जानकारी दे रहे थे। तभी सांसद प्रभा सिंह ठाकुर ने AIIMS डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में AIIMS डायरेक्टर ने अपनी मनमानी की। AIIMS में कोरोना की दूसरी लहर के समय अव्यवस्थाएं थी। मरीजों को आज भी ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए भटकना पड़ रहा है।