Loading...
अभी-अभी:

RKDF मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में उदय 2022-23 कार्यक्रम का आयोजन, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बने मुख्य आतिथ्य 

image

Jan 6, 2023

आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में उदय 2022-23 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की मुख्य आतिथ्य के रूप में शामिल हुए. इस आयोजन में MBBS के 150 और PG MD/MS के प्रथम बेच के 50 के छात्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ.

एक तरफ चेहरे पर डॉक्टर बनने की खुशी तो दूसरी तरफ. पेशे की शपथ लेते भावी डॉक्टर जी हां ये नजारा है. भोपाल के आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में उदय 2022-23 कार्यक्रम का, जिसमें MBBS के 150 और PG MD/MS के प्रथम बैच के 50  के छात्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार और करियर के लिए नहीं समाज और देश के लिये डॉक्टर बनना है. वहीं मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय फीस नियामक आयोग डॉक्टर सत्य शरण सिंह ने कहा कि चरक शपथ और संकल्प को आपने आत्मसात कर लिया तो सुनिश्चित रूप से आप अच्छे डॉक्टर बनेंगे.

इस मौके पर RKDF ग्रुप चैयरमेन डॉक्टर सुनील कपूर, एमडी डॉक्टर साधना कपूर भी मौजूद रहीं. चैयरमेन डॉक्टर सुनील कपूर ने कहा कि हमारे डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ही हमारा परिवार है. ग्रुप ने रिसर्च में कई नए आयाम गढ़े हैं साथ ही RKDF ग्रुप की एमडी डॉक्टर साधना कपूर ने आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को सन्देश दिया. और कहा कि आप सभी कंधो पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ रही है और PG स्टूडेंट्स के लिए भी ये एक बड़ा मोड़ है.

कार्यक्रम के दौरान सर्वपल्ली राधाकृष्णन यूनिवर्सिटी की 3 टोपर स्टूडेंट्स डॉक्टर डॉली सोनी, डॉक्टर पलक राय और डॉक्टर खुशी हार्डिया को सम्मानित किया गया. वहीं व्हाइट कोट सेरेमनी और चरक शपथ के बीच छात्र भी काफी खुश नजर आये.

गौरतलब है कि RKDF ग्रुप ने ना सिर्फ रिसर्च के क्षेत्र में 28 नई रिसर्च कर दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. बल्कि तकरीबन 125 नए इनोवेशन भी किये है. कार्यक्रम में RKDF ग्रुप के प्रति कुलाधिपति डॉक्टर सिद्धार्थ कपूर, श्री सत्य साईं नागरिक सहकारी बैंक की चैयरमेन डॉक्टर रुचि कपूर की विशेष मौजूदगी रही जिन्होन छात्रों के उज्जवल भविष्य का कामना की.

वही इस मौके पर  RKDF ग्रुप चैयरमेन डॉ सुनील कपूर ने कहा कि हमारे डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ही हमारा परिवार है , ग्रुप ने रिसर्च में कई नए  आयाम गढ़े है साथ ही RKDF ग्रुप की एमडी डॉ साधना कपूर ने आर के डी एफ मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को सन्देश दिया की आप सभी कंधो पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ रही है और PG स्टूडेंट्स के लिए भी ये एक बड़ा मोड़ है, इस दौरान व्हाइट कोट सेरेमनी और चरक शपथ के बीच  छात्र भी काफी खुश नजर आये.