Jan 6, 2023
दिल्ली के कंझावला कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंजलि मामले के छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आशुतोष की बलेनो कार से अंजलि का एक्सीडेंट हो गया और वह उसे 12 किमी तक घसीटती चली गई। इतना ही नहीं उसने कार अमित को दे दी थी, लेकिन वह यह बात पुलिस से छिपा रहा था।
अंजलि का शव 1 जनवरी को सुबह करीब 4 बजे दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क पर नग्न हालत में मिला था। पुलिस को कुछ ही दूरी पर अंजलि की स्कूटी मिली। पुलिस के मुताबिक, अंजलि का एक कार से एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद उसका पैर कार के अगले पहिये में फंस गया। अंजलि की 12 किमी तक दिल्ली की सड़कों पर परेड कराई गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
पहले 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने इस मामले में पहले 5 आरोपियों (मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णा और मिथुन) को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पुलिस ने बाले की उस कार को भी जब्त कर लिया है जिससे हादसा हुआ था।
पुलिस ने कहा- मामले में 5 नहीं, 7 आरोपी हैं
एक दिन पहले अंजलि मामले में पुलिस ने कहा था कि मामले में 5 नहीं बल्कि 7 आरोपी हैं। यानी पुलिस ने दो नए आरोपियों आशुतोष और अंकुश खन्ना के नाम जोड़े। अब पुलिस ने आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हादसे के वक्त आशुतोष कार में मौजूद नहीं थे।
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि कार दीपक नहीं, अमित चला रहा था। पुलिस के मुताबिक अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। ऐसे में अंकुश खन्ना ने दीपक को सलाह दी कि वह पुलिस को सूचना दे दे कि वह कार चला रहा था।