Loading...
अभी-अभी:

बीच सड़क पर युवक को लाठी से पीटा, मामला दर्ज

image

Apr 8, 2019

सुरेश नागर : कुरावर में आचार संहिता लगते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं जो पुलिस से बेखौफ़ होकर बीच सड़क पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला रविवार दोपहर करीब 1 बजे का है। जब महेश पिता कन्हैयालाल धोबी कृषि उपज मंडी के सामने बब्लू नामक युवक की होटल पर पहुँचा, जहाँ दया नामक अपराधी मोटर सायकिल पर सवार होकर अपने भाई के साथ आया और महेश से दस हजार रुपये की अड़ीबाजी करने लगा।

बता दें कि महेश ने पैसे देने पर इंकार किया तो आरोपी ने बीच सड़क पर महेश को लाठी से पीटना शुरू कर दिया और उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया। इस बीच आते-जाते लोग खड़े होकर तमाशबीन बने रहे। लेकिन महेश को बचाने की कोशिश नहीं की।

बेखौफ़ आरोपी अपने भाई के साथ बाइक पर बैठ कर चला गया। बुरी तरह घायल महेश के सिर सहित हाथ पैरों में गंभीर चोट आई। खून से लथपथ महेश को सूचना पाकर पुलिस अपने वाहन से अस्पताल ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है