Loading...
अभी-अभी:

आतंकियों ने घर में घुसकर बीजेपी कार्यकर्ता को मारी गोली

image

Aug 22, 2018

आतंकियों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान की आतंकियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी और अब जम्मू कश्मीर में बीती रात यानी मंगलवार को एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को आतंकियों ने गोली मरकर हत्या कर दी। कल देर रात को भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर में कुछ आतंकी घुस गए और उन्होंने बिना कुछ बोले या बताए कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।

बाद में मृतक की पहचान की गई, जो शबीर अहमद भट के नाम से हुई। शबीर पिछले काफी लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ था और वह काफी समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ काम कर रहा था और बीती रात उसे गोली मरकर ढेर कर दिया गया। आतंकियों ने इस वारदात को पुलवामा के रख-ए-लिट्टर में अंजाम दिया और उसके बाद फरार हो गए। खबरों के अनुसार कल रात 2.30 बजे शबीर अहमद भट के घर में घुसकर उसे गोली मरकर हत्या कर दी गई। 

इस समय मामले की जांच में अधिकारी लगे हुए हैं और आतंकियों की तलाश भी जारी है पुलिस अधिकारी बीती रात से जांच में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई सुराख हाथ नहीं लगा है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।