Loading...
अभी-अभी:

UP में नहीं थम रही तबादला एक्सप्रेस: 16 IAS के ट्रांसफर, इलका भटा कद, तो इनके बदले कार्यभार

image

Sep 1, 2022

योगी सरकार 2.0 आने के बाद से यूपी में तबादला एक्सप्रेस थमने का नाम नहीं ले रही। यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। गुरुवार को प्रदेश में 16 IAS अफसरों के तबादले किए गए। इसमें स्वास्थ्य विभाग में तबादलों पर उठे सवाल के बाद ACS अमित मोहन प्रसाद हटाए गये। वह अब लघु उद्योग, हथकरघा विभाग संभालेंगे। स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों को लेकर खुद स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सवाल खड़े किए थे। पत्र लिखकर कहा था कि बिना उनकी जानकारी के तबादले किए गए। 

इनका घटा कद

वहीं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का क़द घटाते हुए सहगल का तबादला खेल कूद विभाग में हुआ। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के कार्यकाल में यूपी बोर्ड का पेपर लीक होने के बाद उन्हें आयुष विभाग भेजा गया।

इनके हुए तबादले 

वहीं प्रतीक्षारत रहे पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाये गये। इसके अलावा हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, डॉक्टर हरिओम को समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव, मोनिका गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वहीं महेश कुमार गुप्ता को ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग का अपर मुख्य सचिव, कल्पना अवस्थी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।