Loading...
अभी-अभी:

कोरोना के बाद अब दिल्ली के डिप्टी सीएम डेंगू की चपेट में, तेजी से गिर रहे प्लेटलेट्स

image

Sep 24, 2020

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना संक्रमण के साथ अब डेंगू की भी चपेट में आ चुके हैं। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें LNJP अस्पताल से मैक्स अस्पताल में एडमिट किया गया है। गुरुवार शाम को स्वास्थ्य अधिक बिगड़ने के बाद सिसोदिया को आनन-फानन में दक्षिण दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

LNJP अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर का कहना है कि मनीष सिसोदिया को कोरोना संक्रमण के साथ डेंगू भी है। अचानक से ब्लड प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है और बुखार भी कम नहीं हो रहा है। इसके साथ ही उनका ऑक्सीजन का स्तर भी कम हो गया है। गुरुवार को रात 8:45 बजे के आसपास उन्हें मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद से मनीष सिसोदिया होम क्वारंटाइन में रह रहे थे।