Loading...
अभी-अभी:

ख़राब मौसम के चलते रुकी अमरनाथ यात्रा, अब तक 84 हज़ार श्रद्धालु कर चुके है दर्शन

image

Jul 7, 2023


ख़राब मौसम के चलते रुकी अमरनाथ यात्रा, अब तक 84 हज़ार श्रद्धालु कर चुके है दर्शन


जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है। बेस कैंप बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर यात्रियों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है। यात्रा शुरू होने से अब तक कुल 84 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन लाभ उठा चुके हैं. अमरनाथ यात्रा के लिए जहां देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं, वहीं अमरनाथ यात्रा का एक और जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ, लेकिन इस जत्थे को खराब मौसम के कारण बीच में ही रोक दिया गया. 

इस बीच कल 17202 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये जबकि यात्रा शुरू होने से अब तक कुल 84768 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन से लाभान्वित हो चुके हैं। यात्रा शुरू होने के बाद अगले दो-तीन दिनों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख के पार हो सकती है.

फिलहाल खराब मौसम के कारण किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा तक जाने की अनुमति नहीं है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, मौसम साफ होने के बाद ही तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने की इजाजत दी जाएगी. तीर्थयात्रियों को फिलहाल रामबन के चंद्रकोट में रोका गया है। यहां श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते आदि की भी व्यवस्था की गई है। मौसम अनुकूल होने के बाद तीर्थयात्रियों को गुफा के लिए भेजा जाएगा।