Loading...
अभी-अभी:

भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को BJP की फटकार, कलेक्टर विवाद में बदले सुर

image

Aug 30, 2025

भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को BJP की फटकार, कलेक्टर विवाद में बदले सुर

विनोद शर्मा  ग्वालियर: भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव को 'मुक्का' दिखाने वाले BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को भोपाल तलब किया गया था पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस कृत्य को अनुशासनहीनता माना गया और विधायक को सख्त फटकार लगाई गई. भाजपा नेतृत्व ने उन्हें जनप्रतिनिधि की गरिमा बनाए रखने और अपने आचरण में सुधार लाने की चेतावनी दी है. इस मामले में जब ग्वालियर पहुंचे भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा से बात की गई तो उनका कहना था कि अब उनकी कलेक्टर से कोई लड़ाई नहीं है वह तो खाद की समस्या को लेकर गए थे और अब उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है मतलब पार्टी की फटकार के बाद विधायक के सुर बदले हुए नजर आए भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा से सबसे पहले खास चर्चा की हमारे संवाददाता  ने।

Report By:
Monika