May 1, 2024
लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान हो चुका है और अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. फिर कांग्रेस से इस्तीफों का सिलसिला जारी है. इससे पहले कई नेता इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ चुके हैं. और नाराज नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. अब कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
दो पूर्व विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया
पूर्व विधायक नसीब सिंह और नीरज बसोया ने इस्तीफा दे दिया है.और इस्तीफे में पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई है. उन्होंने अपने इस्तीफे में उदित राज के बयानों पर नाराजगी जताई है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से उदित राज को इंडिया अलायंस का उम्मीदवार बनाया है. हालांकि वहां भी उन्हें बाहरी उम्मीदवार बताकर विरोध तेज हो गया है. गौरतलब है कि इससे पहले अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
दिल्ली में दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है
इससे पहले रविवार को अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ता कन्हैया कुमार के चुनाव कार्यालय के बाहर काले पोस्टर लेकर खड़े थे. जिसमें लिखा था, 'स्थानीय उम्मीदवार चाहिए, बाहरी उम्मीदवार नहीं।' फिलहाल कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को दिल्ली कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है.