Jun 19, 2021
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब पहले के मुकाबले कम हो गई है। कोरोना के दैनिक मामलों में काफी गिरावट दर्ज की जा चुकी है और पिछले चार दिनों से कोरोना के दैनिक मामले लगातार 70,000 से कम आ रहे हैं। इसी बीच कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब कम हुआ है। 58 दिनों के बाद पहली बार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दो हजार से कम दर्ज किया गया है। केरल में कोरोना के मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60753 दैनिक मामले सामने आए और 1647 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। असम में अगले 10 दिनों में सभी सरकारी कर्मचारियों को लगवानी होगी कोरोना की वैक्सीन। डीपीआईआईटी के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र का कोरोना से निधन हो गया है।