Jun 24, 2023
गुजरात में खुलने जा रहा है गूगल फिनटेक सेंटर, सुंदर पिचाई ने किया ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा भारत और खासकर गुजरात के लिए काफी अहम साबित हुआ है. गुजरात को लेकर दो अहम बातें सामने आ रही हैं, एक तो अहमदाबाद में नया दूतावास खुलने जा रहा है और दूसरा, गूगल अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर गुजरात में खोलने जा रहा है।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। उन्होंने मोदी सरकार के प्रमुख अभियान 'डिजिटल इंडिया' के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की भी सराहना की।
सुंदर पिचाई ने कहा कि अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। उन्होंने कहा, इसके अलावा गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। इसके साथ ही गुजरात में फिनटेक ऑपरेशन सेंटर भी खुलने जा रहा है.
साथ ही गूगल के सीईओ ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी का डिजिटल इंडिया का विजन बेहद सराहनीय काम है और अब मैं इसे दूसरे देशों के लिए एक ब्लूप्रिंट के तौर पर देखता हूं.''