Loading...
अभी-अभी:

हम सभी मिलकर बीजेपी को हरायेगें : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी 

image

Jun 23, 2023

हम सभी मिलकर बीजेपी को हरायेगें : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी 

विपक्षी एकता की ताकत आज पटना में देखने को मिल रही है. आज पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक आयोजित की गई है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, जिस तरह हमने कर्नाटक में बीजेपी को हराया है, उसी तरह हम मिलकर बीजेपी को हराएंगे. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' की विचारधारा और दूसरी तरफ बीजेपी की 'डिवाइड इंडिया' की विचारधारा. बीजेपी भारत को तोड़ने का काम कर रही है. वह नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है और कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर प्यार फैलाने का काम कर रही है. नफरत को नफरत से नहीं हराया जा सकता, नफरत को सिर्फ प्यार से ही हराया जा सकता है।

अरविंद केजरीवाल के बैठक से बाहर निकलने को लेकर कांग्रेस ने भी सख्त रुख दिखाया है. खड़गे ने साफ कहा कि अरविंद केजरीवाल को पता होगा कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध संसद में है, बाहर नहीं. खड़गे ने आगे कहा कि जब संसद शुरू होगी तो सभी दल मिलकर एजेंडा तय करेंगे.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के घर पर आज विपक्षी ताकतों की बैठक होनी है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, सीपीआई महासचिव डी राजा पटना पहुंच चुके हैं. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे.