Loading...
अभी-अभी:

हिंदी पत्रकारिता दिवस 2018, प्रथम हिन्दी समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड

image

May 29, 2018

30 मई हिन्दी पत्रकारिता दिवस 1826 ई. का यह वही दिन था जब पंडित युगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से प्रथम हिन्दी समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन आरंभ किया था उदन्त मार्तण्ड नाम उस समय की सामाजिक परिस्थितियों का संकेतक था जिसका अर्थ है समाचार सूर्य भारत में पत्रकारिता की शुरुआत पंडित युगल किशोर शुक्ल ने ही की थी।

उदंत मार्तड का प्रकाशन

जुगल किशोर शुक्ल ने काफ़ी दिनों तक उदन्त मार्तण्ड को चलाया और पत्रकारिता करते रहे लेकिन आगे के दिनों में उदन्त मार्तण्ड को बन्द करना पड़ा था यह इसलिए बंद हुआ क्योंकि पंडित जुगल किशोर के पास उसे चलाने के लिए पर्याप्त धन नहीं था उस समय अंग्रेज़ी, फारसी और बांग्ला में तो अनेक पत्र निकल रहे थे किंतु हिंदी में एक भी पत्र नहीं निकलता था इसलिए उदंत मार्तड का प्रकाशन शुरू किया गया।

79 अंक ही प्रकाशित हो पाए

यह साप्ताहिक पत्र पुस्तकाकार (12x8) छपता था और हर मंगलवार को निकलता था इसके कुल 79 अंक ही प्रकाशित हो पाए थे कि डेढ़ साल बाद दिसंबर 1827 ई. को इसका प्रकाशन बंद करना पड़ा

इसके अंतिम अंक में लिखा है उदन्त मार्तण्ड की यात्रा मिति पौष बदी 1 भौम संवत् 1884 तारीख दिसम्बर सन् 1827 उन दिनों सरकारी सहायता के बिना किसी भी पत्र का चलना प्रायः असंभव था।