May 28, 2024
लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दल अपनी आखिरी कोशिशें कर रहे हैं। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया था. जिसमें पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान निजी हमलों से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'बीते दिनों में किसी ने मुझे मौत का सौदागर कहा तो किसी ने गंदी नाली का कीड़ा कहा. 24 साल तक इस तरह का व्यवहार झेलने के बाद अब मैं फुलप्रूफ बन गया हूं।'
पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया
एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'संसद में हमारे एक सहयोगी ने 101 गालियां गिनाईं, चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गाली देना उनका अधिकार है और वे इतने निराश हैं कि और गाली देना उनका बन गया है प्रकृति।
इस बार सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य प. बंगाल है
बंगाल चुनाव पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'टीएमसी बंगाल चुनाव में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 पर थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। पिछले चुनाव में हमें भारी बहुमत मिला था. इस बार भारत में अगर किसी राज्य ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है तो वह पश्चिम बंगाल है। बीजेपी को सबसे ज्यादा सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है. वहां चुनाव एकतरफा है.'
ओडिशा में सरकार बदल रही है
ओडिशा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'ओडिशा का भाग्य बदलना है. वहां सरकार बदल रही है. मौजूदा ओडिशा सरकार की आखिरी तारीख 4 जून है और 10 जून को बीजेपी के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे.'