May 28, 2024
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि रविवार से मानसून 2024 का सफर भी शुरु हो गया है. दक्षिण- पश्चिम मानसून मालदीव के कुछ हिस्सों , बंगाल की खाड़ी के दक्षिण , निकोबार और दक्षिण अंडमान-सागर में आगे बढ़ रहा है. इसके 31 मई तक केरल पहुंचने की संभावना भी बताई गई है.
मध्यप्रदेश में गर्मी से कब मिलेगा छुटकारा ?
बात मध्यप्रदेश की करें तो इस साल मानसून समय पर ही पहुंचेगा. एमपी में मानसून की अधिकारिक शुरुआत की तारीख 18 जून है. 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी मानसूनी बारिश शुरु हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह खुशखबरी दी है. देश में 1 जून से 30 सितंबर तक मानसूनी सीजन में 104 % बारिश की संभावना जताई जा रही है.