Mar 25, 2023
राहुल गाँधी को अयोग्य घोषित करने के बाद आज राहुल ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी। राहुल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है की सवाल पूछता रहूँगा , मेरी आवाज़ को बंद नहीं कर सकते । उन्होंने आगे कहा की भारत में लोकतंत्र पर लगातार हमला हो रहा है। मेरी लोकसभा की सदस्यता छीन ली गई है पर इससे में डरने वाला नहीं हूँ । मेरा सवाल है की अडानी और मोदी के बीच में क्या रिश्ता है और ये सवाल में लगातार पूछता रहूँगा। मुझे डराने से , धमकाने से , जेल भेजने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राहुल यही नहीं रुके उन्होंने कहा की मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जाता था। इसी बीच राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा का भी ऐलान किया है । उन्होंने कहा है की वो एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा करेंगे। राहुल ने अडानी पर हमला करते हुए कहा की उन्होंने संसद में अडानी के घोटाले को लेकर चिट्टी भी लिखी थी , लेकिन कुछ नहीं हुआ। राहुल ने यह भी बताया की उन्होंने स्पीकर से कहा की उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। जिसपर स्पीकर ने उनसे कहा की वो इसमें कुछ नहीं कर सकते है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल के साथ प्रियंका भी पार्टी दफ्तर पहुंची थी। जब से राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द करी गईं है तब से प्रियंका भी बीजेपी पर हमलावर है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल के साथ छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , जयराम रमेश और वेणुगोपाल मौजूद रहे ।