Sep 12, 2023
केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के बयान पर शिवसेना प्रमुख संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि, हमने हमेशा 'अखंड भारत' का सपना देखा है. हम हमेशा कहते हैं कि, पीओके (POK) हमारा है, लेकिन जब पूर्व सेना प्रमुख पद पर थे, तो उन्हें इसे अपना बनाने के की कोशिश करनी चाहिए थी.
केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि, कश्मीर (पीओके) अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा, इसके लिए आपको बस थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है. उनके इस बयान ने सियासी हलचल मचा दी.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने पूर्व सेना प्रमुख पर निशाना साधाते हुए कहा, कि जब वह पद पर थे, तब उन्हें कोशिश करनी चाहिए थी. संजय राउत ने कहा कि हमने हमेशा 'अखंड भारत' का सपना देखा है. हम हमेशा कहते हैं कि पीओके (POK) हमारा है, लेकिन जब पूर्व सेना प्रमुख पद पर थे, तो उन्हें इसे अपना बनाने की कोशिश करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि, अगर इस दिशा में कोई प्रयास किया जाता है, तो हम इसका स्वागत करेंगे.
राजस्थान के दौसा में शिया मुसलमानों की भारत के लिए सड़कें खोलने की मांग वाले प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि, बस कुछ वक्त इंतजार कीजिए, पीओके (POK) का अपने आप भारत में विलय हो जाएगा. लोगों की पीओके (POK) को भारत में विलय करने की मांग को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, कुछ समय इंतजार करें, पीओके अपने आप ही भारत में विलय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार के राज में बदहाल कानून व्यवस्था, युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी से पूरी तरह परेशान है. इसलिए भाजपा को जनता के बीच जाकर उनकी बात सुनने के लिए परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालनी पड़ी है. इस यात्रा में जनता अपना पूरा साथ दे रही है.