Sep 12, 2023
एशिया कप में सुपर-चार के अहम मुकाबले में 12 सितंबर को भारत का सामना श्रीलंका से होना है.... दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा.... मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं श्रीलंका टीम की कप्तानी दासुक शनाका करेंगे... भारतीय टीम ने सुपर-चार के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से पराजित किया था... वहीं श्रीलंका ने बांग्लादेश को सुपर-चार के अपने शुरुआती मैच में 21 रनों से पराजित किया था.... तो वहीं अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी.... वहीं भारत और श्रीलंका के बीच कुल 165 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं.... इनमें से भारत ने 96, श्रीलंका ने 57 जीते. वहीं 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला और एक मुकाबला टाई पर छूट गया.... एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी की टक्कर रही है.... दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 19 मैच खेले गए हैं... जिसमें से भारत ने 9 मुकाबले जीते और श्रीलंका को 10 मैचों में विजय हासिल हुई....