Loading...
अभी-अभी:

'पहले संविधान पढ़ें...', केजरीवाल को जेल भेजने के आरोप पर पीएम मोदी का जवाब

image

May 28, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दल अपनी आखिरी कोशिशें कर रहे हैं। तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने, पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदर्शन, ओडिशा में नवीन पटनायक से रिश्ते, बीजेपी के 400 पार के नारे, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चर्चा की. केजरीवाल और हेमंत सोरेन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अच्छा होगा कि ये लोग देश का संविधान और कानून पढ़ लें. मुझे किसी को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है.'

विपक्ष को लिया आड़े हाथों

'संसद में हमारे एक सहयोगी ने 101 गालियां गिनाईं, चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गाली देना उनका अधिकार है और वे इतने निराश हैं कि गाली देना उनका स्वभाव बन गया है.'पीएम मोदी ने कहा,

बीजेपी के 400 पार के नारे पर क्या बोले पीएम मोदी?

बीजेपी के 400 पार के नारे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं देख सकता हूं. कि हमारा नया युग आ रहा है. यह उन लोगों का आखिरी चरण है जो बड़े-बड़े सपने देख रहे थे और बड़े-बड़े वादे कर रहे थे, यह सिर्फ चुनाव नहीं है बल्कि ऐसे लोगों का समय खत्म हो गया है।'

कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र पर पीएम मोदी का हमला

कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जब मैंने उनका (कांग्रेस का) चुनावी घोषणा पत्र देखा तो उसमें मुस्लिम लीग की छवि दिखी. जब मैंने ये कहा तो उनको (कांग्रेस को) लगा कि इसका जवाब देने की जरूरत नहीं है और फिर मैंने सब कुछ समझा दिया, जैसे- जब इस देश में कोई ये भी कहता है कि हमारे पास खेलों में भी अल्पसंख्यकों के लिए कोटा है, तो देश खेलों की तैयारी क्या कर रहा है? बच्चों का क्या होगा?'

Report By:
Author
ASHI SHARMA