Loading...
अभी-अभी:

भोपाल की सड़को पर अब नये नियम होंगे लागू , ई-रिक्शा वाले खास ध्यान दे, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

image

May 28, 2024

राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा चालकों की अव्यवस्थाओं के चलते ट्रैफिक पुलिस ने एक नया नियम तैयार किया है. इस नए नियम के अनुसार , ई रिक्शा चालक अब अपने घर से केवल 15 किलोमीटर के दायरे में ही अपने वाहन चला पाएंगे. इस कदम से शहर में हादसों पर भी रोक लगेगी और यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी.

 

 जाम पर भी लगेगा काबू

ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा की जानकारी निकालनी शुरु कर दी है. ई रिक्शा चालकों के लिए अब इस बात का पालन करना भी जरुरी हो जाएगा की वो अपने घर के 15 किलोमीटर के दायरे में ही अपना वाहन चलाए. ऑटो चालकों से ई- रिक्शा चालकों का विवाद ना हो इसलिए अलग स्टैंड भी तैयार किए जायेंगे. अब चालकों को परमिट के साथ बाकी कागज भी तैयार करवाने होंगे. ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन भी करवाना जरुरी रहेगा. इसके साथ ही ई रिक्शा चालकों के लिए एसोसिएशन भी तैयार किया जाएगा.

 

Report By:
Devashish Upadhyay.