Loading...
अभी-अभी:

शिंदे शिवसेना ने नया विज्ञापन जारी किया , लेकिन पार्टी नेताओं में कलह जारी है 

image

Jun 15, 2023

बुधवार को, एक विज्ञापन मराठी अखबारों मे छपवाया गया था जिसमें महाराष्ट्र के बीजेपी नेता फडणवीस की तुलना में मुख्यमंत्री शिंदे को ज्यादा लोकप्रिय बताया गया था जिससे राज्य के भाजपा नेताओं मे खासी नाराजगी देखी गई थी. अब शिंदे शिवसेना ने मराठी अखबारों में एक नया विज्ञापन जारी किया है और इसमे साफ तौर पर शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने बीजेपी को खुश करने की कोशिश की है. 

बुधवार को शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने नया विज्ञापन जारी किया जिसमें फडणवीस के साथ उनकी साझेदारी को दिखाया गया, लेकिन विज्ञापनों के पहले सेट से लगा घाव अब गहरा होता दिख रहा है. शिंदे शिवसेना के विज्ञापन में खुद को पीएम मोदी के साथ डबल इंजन सरकार के हिस्से के रूप में पेश करने के बाद बीजेपी बहुत ज्यादा नाराज हुई थी. फडणवीस के वफादार और भाजपा सांसद अनिल बोंडे ने शिंदे की तुलना कुएं पर मेंढक से कर दी थी. उन्होने कहा कि एक मेंढक हाथी नहीं बन सकता चाहे आप उसमें कितनी भी हवा भर दें ,अब इसका जवाब शिंदे शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने दिया और यह कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में केवल बाल ठाकरे की पीठ पर सवार होकर बढ़ी है. 

शिंदे और फडणवीस के बिच बढ़ती दरार 
शिंदे के बेटे श्रीकांत के प्रतिनिधित्व वाले कल्याण लोकसभा क्षेत्र पर भाजपा नेताओं के दावे के बाद से यह देखा जा रहा है की शिंदे और फडणवीस के बिच  दरार  बढ़ती जा रही है. साथ-साथ सीएम को अपने मंत्रिमंडल से कुछ अनियंत्रित शिवसेना मंत्रियों पर लगाम लगाने को भी बीजेपी ने कहा है.शिंदे के बेटे श्रीकांत ने तो इस्तीफे की पेशकश कर दी है. पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है की शिंदे शिवसेना और बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक नही है.