Apr 11, 2023
पायलट का अनशन, सिंहदेव का समर्थन.. कांग्रेस में टेंशन
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज जयपुर में अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है। कांग्रेस हाइकमान की इस पर नजर है और पायलट की बातों व टोन पर निगाह रखी जा रही है। पार्टी को आशंका है कि पायलट नयी पार्टी के गठन की तरफ भी बढ़ सकते हैं।
इसी दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट का समर्थन कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सिंहदेव ने कह दिया है कि पायलट ने कोई लक्ष्मण रेखा पार की है, ऐसा मुझे नहीं लगता है। यह पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं है। बल्कि पायलट को लगता होगा कि चुनाव के समय उन्हें मतदाता को जवाब देना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे की सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ था और वे इसकी जांच नहीं कराई गई। लिहाजा मैं इसे सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं मानता हूं।
वसुंधरा राजे की सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के तौर पर देख रहा हूं। सिंहदेव ने यह भी कहा कि 'आप हमेशा चुप बैठो, जो हो रहा है होने दो, कल कान पकड़कर पब्लिक आपको बाहर करेगी। इससे पार्टी को ही नुकसान होगा।' उधर राजस्थान के प्रभारी महासचिव रंधावा भी आज जयपुर पहुंच रहे है वे कह चुके हैं कि यह अनशन पार्टी विरोधी गतिविधि जैसा है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इससे असहज हैं, हालांकि वे दो दिन से चुप हैं।








