Apr 25, 2025
पहलगाम में हुए हमले को तीन दिन बीत चुके है। लेकिन इस हमले ने देश को इस तरह झकझोर की अभी भी देशवासी इससे उभर नहीं पाए हैं। देश में जहग-जहग प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कहीं आतंकियों का पुतला दहन किया जा रहा हैं । तो कहीं पाकिस्तानियों को भारत से वापस उनके देश भेजा जा रहा है। वहीं इस हमले को लेकर राजनीतिक पार्टियों की भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं और संवेदनाएं सामने आ रही हैं।
राहुल गांधी ने की पीडितों के परिजनों से मुलाकात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीनगर के पहलगाम हमले में घायल लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने आतंकवाद पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि चाहे आतंकी कितनी भी कोशिश कर लें, हम उन्हें हर हाल में परास्त करेंगे। उन्होंने एकजुट भारत की भावना दोहराते हुए कहा, “हर हिंदुस्तानी एक साथ है।”
गृहमंत्री ने राज्यों के सीएम के साथ की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक अहम बैठक की। उन्होंने आग्रह किया कि अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जाए और उन्हें वापस भेजा जाए। साथ ही पुलिस बल को आतंकियों को खोजने के के लिए कड़े निर्देश भी दिए। 72 घंटों के बाद भी आंतकियों का न मिलना अपने आप में शर्मनाक बात है।
सपा सुप्रीमों ने कहा शुभम द्विवेदी से नहीं है कोई संबंध

पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विदेदी पर दिए अखिलेश यादव के बयान ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। गुरूवार को एक पत्रकार वार्ता में अखिलेश ने कहा कि शुभम के परिवार से मेरा पारिवारिक संबंध नहीं है। दरअसल पत्रकार ने सपा प्रमुख से पूछा कि सीएम योगी मृतक के घर गए थे। आप कब जाएगें ? जिसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि हांलाकि शुभम से मेरा कोई परिवार का संबंध नहीं है । पर मैं कार्यकर्ताओं से कहुंगा कि वह वहां जरूर जाए।