Nov 13, 2023
उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में हुए landslide के बाद बचाव अभियान दूसरे दिन भी जारी है। बता दें कि, बचाव दल सुरंग में 25 मीटर तक घुसने में कामयाब रहे। फिलहाल लगभग 35 मीटर मलबा साफ करना होगा। हालांकि फंसे हुए मजदूर सुरक्षित हैं। उन्हें पाइप के जरिए खाना और पानी के साथ ऑक्सीजन पहुंचाई गई। सीएम धामी ने भी घटना स्थल का दौरा किया।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए landslide के बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि, 60 मीटर की टनल में से 25 मीटर का मलबा हटाया जा चुका है, अभी भी 35 मीटर तक मलबा हटाना बाकी है। वहीं शाम तक मजदूरों के पास पहुंचने की भी उम्मीद है।
बता दें कि, यह सुरंग निर्माणाधीन थी, जो की लगभग 4.5 किलोमीटर लंबी होनी थी, जिसमें से मात्र 400 मीटर ही तोड़े जानी बाकी था। जिसके चलते अचानक बीच में मलबा गिरने की वजह से 40 मजदूर सुरंग के अंदर फंस गए हैं। तेजी से बचाव कार्य किया जा रहा है। मजदूरों से संपर्क भी स्थापित हो गया था। सुरंग के अंदर ऑक्सीजन, पानी और खाद्य सामग्री भी भेजी जा रही है।