Sep 20, 2023
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. विडियो में वे भारत और पाकिस्तान की तुलना कर रहे हैं. शरीफ ने भारत की अपार सफलता के बारे में बात करते हुए 'पाकिस्तानी अवाम' और 'हुक्मरान' को देश की गंभीर स्थिति के बारे में आईना दिखाया. नवाज शरीफ ने भारत, पाकिस्तान की तुलना करते हुए कहा कि, भारत चांद पर पहुंच गया है, और पाकिस्तान अब भी दूसरे देशों से भीख मांग रहा है.
“आज पाकिस्तान को देखो”
'निर्वासित' नवाज ने कहा कि, भारत चांद पर पहुंच गया है. भारत में जी-20 की बैठकें हो रही हैं.यह तो हमें करना चाहिए था. यह तो हमारे भाग्य में होना चाहिए था. जब श्री वाजपेयी प्रधान मंत्री बने, तो भारत के पास 1 अरब डॉलर भी नहीं थे, अब उनके पास 600 अरब डॉलर से अधिक है. हम अभी भी अलग-अलग देशों से पैसे मांग रहे हैं' हम क्या सम्मान रखते हैं? हम चीन से उधार लेते हैं, हम अरब देशों से उधार लेते हैं.”
“बेलआउट पैकेज पर जिंदा है पाकिस्तान”
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा, चूंकि भारत ने मेगा जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी की है, इसलिए पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति डांवाडोल है. भारत चांद पर पहुंच गया है, और पाकिस्तान मुद्रास्फीति के अगले स्तर पर पहुंच गया है. आईएमएफ से बेलआउट की भीख मांग रहा है. भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, और पाकिस्तान बेलआउट पैकेज पर जिंदा है.