Loading...
अभी-अभी:

महिला आरक्षण पर क्या बोल गए कांग्रेस नेता अधीर रंजन? अमित शाह को सीट से उठकर टोकना पड़ा

image

Sep 19, 2023

 

लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई... महिला आरक्षण बिल के लिए अधीर रंजन ने अपनी पार्टी को श्रेय देने की मांग की.... जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ ऐसा कहा, जिस पर हंगामा हो गया है..... बता दें कि इस बिल के जरिए लोकसभा और राज्य विधान सभाओं की एक तिहाई सीटों को महिलाओं के लिए आरक्षित करने की बात कही गई है.... सांसदों के बीच सहमति नहीं बनने की वजह से ये बिल पिछले 27 सालों से पेंडिंग पड़ा हुआ था.... केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किया.... नए संसद भवन की लोकसभा के पहले सत्र में बोलते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी इस बिल को लेकर आए थे....  साथ ही उन्होनें ने कहा कि तब से कांग्रेस लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की कोशिश कर रही है.... कांग्रेस सासंद ने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान लाया गया बिल राज्यसभा में पास हो गया था.... इसका मतलब है कि ये अभी भी मौजूद है.... उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर चिट्ठी भी लिखी. हम महिला आरक्षण बिल की मांग को दोहराते हैं.... तो वहीं अधीर रंजन चौधरी के दावों को खारिज करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बयान में दो तथ्यात्मक गलतियां रही हैं....  अमित शाह ने बताया कि पहली गलती ये है कि महिला आरक्षण बिल कभी लोकसभा में पास हुआ ही नहीं है.... और दूसरी गलती ये कि 2014 में 15वीं लोकसभा के भंग होने के साथ ही पुराना बिल खत्म हो गया.... साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस सांसद से अपने दावों को साबित करने के लिए दस्तावेज दिखाने को कहा... उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं कर सकते हैं तो अपना बयान वापस लें....