Sep 30, 2024
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. इसके बाद एक बार फिर उन्होंने एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया और कहा कि हर किसी को सरकार पर भरोसा नहीं है. मेरी राय है कि जो भी पार्टी सरकार में हो, उसे बाहर रखो. सरकार विषधर के समान है, जिसके साथ जाती है उसे डुबा देती है. इस जाल में मत फंसो.'
सब्सिडी पर क्या बोले गडकरी?
नागपुर में विदर्भ आर्थिक विकास परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'मेरे बेटे ने मुझसे पूछा कि 450 करोड़ रुपये की सब्सिडी कब मिलेगी. मैंने कहा, भगवान से प्रार्थना करो, क्योंकि इसमें कोई विश्वास नहीं है. सब्सिडी मिलेगी या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अब 'लाडली बहन' जैसी नई योजनाओं के कारण सब्सिडी का पैसा वहां भी निवेश किया जा रहा है, इसलिए इसमें और देरी हो रही है.'
'अपनी योजना स्वयं बनाएं'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कारोबारियों को सलाह देते हुए कहा, 'अपनी योजना खुद बनाएं और पूरी तरह से सरकार पर निर्भर न रहें. कपड़ा उद्योग के साथ भी ऐसा ही हुआ जब उन्हें बिजली सब्सिडी नहीं मिली और उनकी फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर आ गईं. विदर्भ क्षेत्र में 500 से 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले निवेशकों की कमी है, जिसके कारण यहां बड़े प्रोजेक्ट नहीं आ रहे हैं.'
इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा, 'हाल ही में बिजनेसमैन सज्जन जिंदल ने एमजी हेक्टर कंपनी का अधिग्रहण किया है और इलेक्ट्रिक वाहन बना रहे हैं. मैंने उससे कहा कि मैं कार की देखभाल करूंगा, लेकिन पहले तुम नागपुर में कुछ शुरू करो. इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक ट्रक लेकिन हमें ऐसी कोई बड़ी यूनिट नहीं मिली.'