Jul 27, 2022
मॉडल कम एक्टर जिनका नाम शायद ही पहले किसी ने सुना हो, आजकल लगातार सुर्खियों में हैं। बेलघरिया के दीवानपारा में एक साधारण घर में रहने वाली मॉडल-अभिनेत्री और नेल आर्टिस्ट से साउथ कोलकाता के पॉश हाईराइज में कई फ्लैट्स की मालकिन और एक एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर तक, अर्पिता मुखर्जी ने पिछले कुछ सालों में एक लंबा सफर तय किया है। इन दिनों अर्पिता बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी के तौर पर चर्चा में हैं।
ED ने शनिवार सुबह शिक्षा भर्ती घोटाले में बंगाल के इंडस्ट्री और कॉमर्स मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उस दिन उनकी करीबी अर्पिता चैटर्जी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
पर्सनल लाइफ
अर्पिता एक मिडिल क्लास परिवार से थीं। उनके पिता सरकारी नौकरी में थे। पिता की मृत्यु के बाद उन्हें सरकारी नौकरी का ऑफर था पर अर्पिता के सपने कुछ और ही थे। कॉलेज से ही अर्पिता का रुझान मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री की तरफ था।
सूत्रों की मानें तो अर्पिता ने झारग्राम के बिजनेसमैन से शादी की थी। हालांकि, ये शादी चली नहीं। पार्थ से उनकी मुलाकात बिजनेस सर्कल के एक फिक्सर ने करवाई थी। सूत्रों की मानें तो चटर्जी का अर्पिता के घर पर रोज का आना जाना था।
2012 में पहली बार बनाई सुर्खियां
मुखर्जी का नाम पहली बार मई 2012 में पावर कॉरिडोर में सुना गया था, जब वो पार्थ चटर्जी के साथ एक बिजनेस ट्रिप पर सिंगापुर गई थीं। उस समय ऐसी खबरें थीं कि ममता बनर्जी पार्थ से नाराज हैं। ग्रेपवाइन के अनुसार, पार्थ ममता बनर्जी की मर्जी के खिलाफ अर्पिता को अपने साथ इस ट्रिप पर साथ ले गए थे। इसके बाद से ही मुखर्जी को पॉलिटिकल सर्कल में पार्थ की करीबी दोस्त के तौर पर पहचान मिली थी।
करोड़ों की प्रॉपर्टी
ग्रेपवाइन के अनुसार पार्थ चटर्जी अर्पिता को महंगे फ्लैट्स, गहने आदि अक्सर ही गिफ्ट किया करते थे। ED के सूत्रों के मुताबिक मुखर्जी के नाम पर तमाम बंगले, फ्लैट्स, जमीन और प्रॉपर्टी है।
अर्पिता मुखर्जी मुखर्जी दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके के दक्षिण में डायमंड सिटी में 2000 स्क्वायर फीट के आलीशान मकान में रहती थीं। ED ने मुखर्जी के घर से 21.20 करोड़ रुपये कैश, 79 लाख रुपये का सोना और 54 लाख रुपये की फॉरेन करेंसी बरामद की।
हाई-प्रोफाइल फॉरेन ट्रिप्स
अर्पिता एक बेफिक्र और लैविश लाइफस्टाइल से रह रही थीं। खबरों की मानें तो मुखर्जी की कई बैंकॉक ट्रिप्स को हाई-प्रोफाइल मिनिस्टर फंड करते थे। अर्पिता डिस्को और हुक्का बार जाने की भी बड़ी शौकीन थीं और अक्सर इन्हें विजिट करती थीं।








