Jul 28, 2022
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है। Mp में बीते 56 दिनों में 15 मरीजो ने कोविड 19 के संक्रमण से दम तोड़ दिया। बीते 24 घण्टों में दो मरीजों की मौत हो गई, इसमें इंदौर की 27 साल की महिला और भोपाल की 75 साल की बुजुर्ग शामिल है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में एक्टीव केसेस की संख्या 1,630 है।
नही लगवाया था वैक्सीन का एक भी डोज
कोरोना से इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में 27 साल की संगीता की मौत हुई है। संगीता को 19 जुलाई को कोविड पॉजिटिव आने के बाद 21 जुलाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तीन दिन आईसीयू और एक दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद 24 जुलाई को उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वह नॉन वैक्सीनेटेड थी। एक भी डोज नहीं लगा था।
कहां कितने मरीज मिले
बीते 24 घंटों में इंदौर में कोरोना संक्रमण के 104, जबलपुर में 34, भोपाल में 45, ग्वालियर में 11, पॉजिटिव मरीज मिलें।








