Jul 27, 2022
देश में अब कांवड़ यात्रा को लेकर भी सियासत शुरू हो चुकी है। सावन के पावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमी (AIMIM) के अध्यक्ष Asaduddin Owaisi ने एक विवादित बयान दिया है। ओवैसी के इस बयान को लेकर देश में बवाल मच गया है। दरअसल कांवड़ यात्रा से जुड़ी तमाम तरह की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं, जिनमें पुलिसकर्मी कांवड़ियों पर फूलों की बौछार कर रहे हैं, तो कहीं उनके पैरों पर मालिश करते नजर आ रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा है। वहीं BJP ने ओवैसी की बयानवाजी पर पलटवार करते हुए उनकी बातों को फिजूल करार दिया है।
सरकार से ओवैसी का सवाल
Asaduddin Owaisi ने सरकार को घेरते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में ओवैसी ने कहा है कि, "कांवड़ियों का झंडों से स्वागत हुआ, उनके पैरों में मूव लगाकर मालिश की गई और उनके साथ इंतेहाई से पेश आए। दिल्ली पुलिस ने लोहारों को हटाने की बात की जिससे कांवड़िए नाराज न हो जाएं।" UP सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, "UP सरकार ने कांवड़ यात्रा के रास्ते में गोश्त पर पाबंदी लगा दी।"
आगे ओवैसी ने सरकार से सवाल करते हुए कहा,"ये भेदभाव क्यों? एक से नफरत और दूसरे से मोहब्बत क्यों? एक मजहब के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट और दूसरे के लिए बुलडोजर क्यों? इन कांवड़ियों पर फूल बरसा रहे, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए।"
फिजूल बातें करते हैं ओवैसी- BJP
BJP की तरफ से यूपी सरकार के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर शलभ मणी त्रिपाठी ने ओवैसी को जवाब दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,"ओवैसी फिजूल बातें करते हैं, वो कांवड़ यात्रा के महत्व को पढें। उन्हें देश विरोधी बातें बंद कर देनी चाहिए। तीर्थ यात्रियों की सेवा करना परंपरा है। मैं भेदभाव और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले इस बयान की निंदा करता हूं।"
आगे उन्होंने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी एजेंडा चलाने के लिए और वोट बैंक बढ़ाने के लिए ऐसे बयान देते हैं। आए दिन इस तरह के उल्टे सीधे बयान देना अच्छा नहीं।" उन्होंने ये भी कहा कि ओवैसी के बयान को गंभीरता से ना लिया जाए। केशव प्रसाद ने कहा, "वो हर समय हिंदू-मुसलमान करते हैं, जबकी BJP सबका साथ- सबका विकास पर काम करती है। बिना किसी भेदभाव के न्याय हो रहा है।"
शलभ मणी का पलटवार
BJP विधायक शलभ मणी त्रिपाठी ने ओवैसी के बयान पर कहा, "कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का पैसा कहां से आता है, ये भी कोई सवाल है? उन्होंने आगे कहा कि, "पैसा तो वहीं से आ रहा जहां से हज यात्रियों और हजहाउसों के लिए आता है। पैसा वहीं से आ रहा जहां से मुफ्त की रोजा इफ्तारी और मदरसों की इस्लामिक तालीम के लिए आता था।"








