Loading...
अभी-अभी:

आतिशी ने पदभार संभाला लेकिन 'सीएम की कुर्सी' पर नहीं बैठीं, बोलीं- 'मैं भी भरत जैसी हूं...'

image

Sep 23, 2024

Atishi took charge as delhi CM:दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी ने शनिवार को सीएम पद की शपथ ली। अब आतिशी ने मुख्यमंत्री की कमान संभाल ली है. पदभार संभालते ही उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि भले ही मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा हूं लेकिन अरविंद केजरीवाल सर्वोच्च पद पर रहेंगे. सोमवार को सीएम की कुर्सी संभालते हुए आतिशी ने कहा, 'जैसे भरत ने भगवान राम की चरण पादुका को सिंहासन पर रखकर राजगद्दी संभाली थी, वैसे ही मैं भी सीएम की कुर्सी संभालूंगी. इसी बीच उनके बगल में एक खाली कुर्सी भी दिखाई दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के लौटने तक यह कुर्सी यहीं रहेगी और यह कुर्सी केजरीवाल का इंतजार करेगी.

मुख्यमंत्री आतिशी ने आगे कहा कि आज मेरे मन में भारत की पीड़ा है. भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जब तक दिल्ली की जनता मेरी ईमानदारी साबित नहीं कर देती मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा और फिर अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया.

Report By:
Author
ASHI SHARMA