Loading...
अभी-अभी:

वंदेमातरम का विरोध करने वाले लोग अगर चुनाव जीते भी तो बिना वंदेमातरम के शपथ कैसे लेंगे : भाजपा

image

Apr 2, 2019

2019 लोकसभा चुनाव से पूर्व वंदे मातरम को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है। संभल लोकसभा सीट से गठबंधन उम्मीदवार शफीकुररहमान बर्क द्वारा वंदे मातरम का एक बार फिर विरोध किए जाने और उसे इस्लाम के विरुद्ध करार दिए जाने को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है।

शफीकुररहमान बर्क के बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी का बयान सामने आया है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि यदि वंदे मातरम का विरोध करने वाले चुनाव जीतकर संसद पहुँच भी गए तो वे शपथ कैसे लेंगे। साथ ही उन्होंने संभल की आवाम से आग्रह किया किया है कि जनता ऐसे लोगों को चुनाव ना जीतने दे। हालांकि यह कोई पहला अवसर नहीं है, जब देश के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। बल्कि इससे पहले भी वंदे मातरम पर सियासी या किसी और वजह से विवादों को जन्म दिया गया है।