Aug 3, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। आज सीएम योगी मंदिर में दर्शन के बाद जनता दरबार लगाएंगे, यानी शिकायतकर्ताओं की फरियाद सुनेंगे। इसके अलावा सीएम योगी रोजगार और विकास के डबल डोज की सौगात भी देंगे। CM दोपहर को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के रोजगार मेले में शामिल होंगे और ऑन स्पॉट 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। वहां से निकलकर योगी आदित्यनाथ नगर निगम की 125 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम को सीएम आयुक्त सभागार में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। गोरखपुर दौरे के पहले दिन सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया था।
परियोजनाओं को हरी झंडी
सीएम योगी अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन 25 डोर टू डोर कूड़ा वाहनों, 2 जेटिंग मशीन, 10 इलेक्ट्रिक बसों, 2 ई-टूरिस्ट बसों का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा कूड़ा गाड़ी के चालकों को रोजगार प्रमाण पत्र सौंपने के साथ ही सीएम केंद्र व राज्य सरकार कि की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित करेंगे।
इन कार्यों का शिलान्यास
तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी 15वें वित्त एवं नगर निगम की निधि से 11.16 करोड़ रुपये के विभिन्न वार्डों में 95 सड़कों एवं नाली का निर्माण का शिलारोहण करेंगे। इसके अलावा पार्षद वरीयता के तहत वर्गों में 32 करोड़ रुपयों की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 15वें वित्त आयोग एवं नगर निगम की 14.11 करोड़ की लागत से 44 पेयजल आपूर्ति के कार्य का शिलान्यास करेंगे। करीब 2.65 करोड़ रुपये की लागत से 50 टीटीडी क्षमता का विध्वंस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना होगी, विभिन्न वार्डों में 52.34 लाख की लागत से चार पार्कों का सुंदरीकरण एवं मानबेला में छठ पोखर का निर्माण और जल निकासी के लिए 20.11 लाख की लागत से पंप की खरीद करेंगे।








