Loading...
अभी-अभी:

भाजपा को आसानी से मिल जाता है उद्योगपतियों का चंदाः विवेक तन्खा

image

Feb 26, 2018

कांग्रेस की माली हालत बेहद खस्ता हो गई है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां जिम्मेदार हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये चौंकाने वाले आरोप कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने लगाए हैं ।

पीएम मोदी की नीतियों को ठहराया जिम्मेदार...

दरअसल जबलपुर में अपने जापान दौरे के अनुभव बांटने पत्रकारों के बीच पहुंचे तन्खा ने पार्टी के उस फैसले के साथ खड़े दिखे जिसमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीद्वारों से एक मुश्त रकम लेना है। हालांकि इस विवादित फैसले में कुछ दावेदारों को छूट जरूर दी गई है। तन्खा का कहना था कि मोदी जी कि नीतियों से हालात ऐसे बन गये हैं, कि उद्योगपतियों का चंदा भाजपा को छोड़कर किसी सियासी दल को आसानी से नहीं मिल पाता है।

सियासी दलों द्वारा बेहिसाब चंदा वसूला जाना कोई नई बात नहीं है।अब तक कांग्रेस ने देश के हालात के लिये मोदी जी की नीतियों को जिम्मेदार बताया है, लेकिन किसी बड़े नेता ने पहली बार पार्टी की माली हालात का जिम्मेदार मोदी जी को ठहरा दिया है।

जापान करेगा देश में निवेश...

इधर जापान के अनुभव साझा करते हुये तन्खा ने बताया कि वहां देश के गुजरात और चुनिंदा शहरों में निवेश का प्लान है, मगर मध्य प्रदेश में नहीं। अगर प्रदेश में विदेशी और देश के उद्योगपतियों के पूंजीनिवेश को बढ़ाना है, तो वैसा माहौल बनाने की जरूरत है ।