Loading...
अभी-अभी:

Corona Testing : देशभर में अब तक 45 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ...

image

Jul 21, 2021

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। कई राज्यों में कोरोना के रोगी फिर से बड़ी मात्रा में सामने आ रहे हैं। केरल में तो ये आंकड़ा 18 हजार के करीब पहुंच चुका है। वहीं वायरस की रोकथाम के लिए कोरोना टेस्ट भी तेजी से किए जा रहे हैं। अब तक देशभर में 45 करोड़ से भी ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। आईसीएमआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक 45 करोड़, 9 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। 

देशभर में अब तक 45,09,11,712 लोगों का कोरोना सेंपल लिया
इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अब तक 45,09,11,712 लोगों का कोरोना सेंपल लिया जा चुका है। वहीं कल बुधवार 21 जुलाई को 17 लाख 18 हजार से भी अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। कुल संख्या 17,18,439 रही है। 

बड़ी संख्या में हो रही कोरोना टेस्टिंग
देशभर में कोरोना की रोकथाम और मरीजों को डिटेक्ट करने के लिए बड़ी मात्रा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं।