Sep 28, 2024
'पहली बार जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार बनेगी', पीएम मोदी ने कहा केंद्र शासित प्रदेश में चौथी बार प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, "आज विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर में मेरी आखिरी चुनावी रैली है. जम्मू-कश्मीर के लोग एनसी, पीडीपी और कांग्रेस के तीन परिवारों से थक चुके हैं. यहां के लोग अब उनका शासन नहीं चाहते, जहां भ्रष्टाचार, आतंकवाद और खून-खराबा व्याप्त था."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार भाजपा जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. यहां एम. ए. स्टेडियम में भाजपा की एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जम्मू आने पर मेरे अंदर देशभक्ति की भावना भर जाती है. महाराजा हरि सिंह, मेहर चंद महाजन और पंडित प्रेम नाथ डोगरा इसी धरती से पैदा हुए हैं. आज शहीद भगत सिंह की जयंती भी है, मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं."
केंद्र शासित प्रदेश में चौथी बार प्रचार कर रहे पीएम मोदी
केंद्र शासित प्रदेश में चौथी बार प्रचार कर रहे मोदी ने कहा, "आज विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर में मेरी आखिरी चुनावी रैली है. जम्मू-कश्मीर के लोग एनसी, पीडीपी और कांग्रेस के तीन परिवारों से थक चुके हैं. यहां के लोग अब उनका शासन नहीं चाहते, जहां भ्रष्टाचार, आतंकवाद और खून-खराबा व्याप्त था."
प्रधानमंत्री ने कहा, "लोग शांति चाहते हैं और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य चाहते हैं और यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर के लोग यहां भाजपा की सरकार चाहते हैं." उन्होंने कहा, "पिछले दो चरणों में बड़ी भागीदारी साबित करती है कि लोगों ने भाजपा को उत्साहपूर्वक वोट दिया है और अब यह निश्चित है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की पहली पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है." प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जम्मू के लोगों को पहले कभी ऐसा अवसर नहीं मिला और पहली बार "जम्मू के लोगों की पसंद की सरकार बनने जा रही है.
उन्होंने कहा, "जम्मू में घोर भेदभाव हुआ है और भाजपा उस भेदभाव को दूर करेगी. 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. और 12 अक्टूबर को विजय दशमी है और यह हमारी सफलता की विजय दशमी होगी." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हर तरफ नारा है 'जम्मू की यहीं पुकार, आई रही है भाजपा सरकार'."
जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों में चुनाव लड़ रहे सभी 24 भाजपा उम्मीदवार, जहां 1 अक्टूबर को मतदान होना है, मंच पर मौजूद थे. पीएम मोदी ने रैली से पहले जीत की उम्मीद में हाथ उठाए और मतदाताओं से जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए भाजपा उम्मीदवारों को चुनने की जोरदार अपील की.
जम्मू जिले में 11, कठुआ में 6, सांबा में 3 और उधमपुर में 4 सीटें हैं.
तीसरे चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होनी है.