Dec 31, 2022
सबसे ज्यादा 108 लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के आतंकी मारे गए
पूरे साल कश्मीर में 29 नागरिकों के मारे जाने की खबर
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। कश्मीर के एडीजीपी ने कहा कि अकेले कश्मीर जोन में साल 2022 के दौरान कुल 93 सफल एनकाउंटर हुए हैं। उस आतंकी मुठभेड़ में कुल 172 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 42 विदेशी आतंकी भी थे।
कश्मीर के एडीजीपी ने ट्विटर के जरिए कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ ने सबसे ज्यादा 108 आतंकियों को मार गिराया। जिसके बाद जैश-ए-मोहम्मद के 35, SM के 22, आब-बदर के 4 और AGuH के 3 आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल आतंकी संगठनों की नई भर्ती में 37 फीसदी की कमी आई है।
पिछले कुछ समय से कश्मीर में आतंकी संगठन वहां आतंक फैलाने के लिए आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। इसके खिलाफ सुरक्षाबलों ने उनके खिलाफ अभियान चलाकर करारा जवाब दिया है। कश्मीर जोन के एडीजीपी ने बताया कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई के चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल आतंकी संगठनों में नई भर्तियों में 37 फीसदी की कमी आई है। इस साल सेना में 74 आतंकवादी शामिल हुए हैं, जिनमें से 65 मारे गए हैं। जिनमें से 17 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 18 आतंकी अब भी सक्रिय हैं। इस साल कश्मीर में मारे गए कुल 65 नए भर्ती हुए आतंकवादियों में से 58 प्रतिशत शामिल होने के पहले महीने के भीतर मारे गए।
कश्मीर में 29 नागरिकों के मारे जाने की खबर
इस साल कश्मीर में विभिन्न आतंकी घटनाओं में आम नागरिकों की भी जान गई है। एडीजीपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस वर्ष के दौरान 29 नागरिकों ने आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गंवाई है। इनमें 21 स्थानीय और 8 अन्य राज्यों के नागरिक हैं। आतंकवादी हमले में मारे गए स्थानीय नागरिकों में 3 कश्मीरी पंडितों और 6 हिंदुओं सहित 15 मुस्लिम शामिल हैं।