Loading...
अभी-अभी:

Hariyana Election : Vinesh Phogat के सामने AAP ने भी उतार दिया पहलवान , फोगाट ने PT Usha पर लगाया ये बड़ा आरोप

image

Sep 13, 2024

Hariyana Election News: हरियाणा में जैसे ही अब चुनाव नज़दीक आते जा रहे है वैसे ही राजनैतिक दल भी अपनी तैयारीयों के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार खड़े है. हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर अब लगभग हर सीट पर ही पार्टीयों ने टिकट की घोषणा कर दी है. हरियाणा में बीजेपी से इस बार सीधा मुकाबला कांग्रेस का है. पहले माना जा रहा था की कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का गठबंधन होगा और फिर दोनो साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार कांग्रेस के सामने खड़े कर दिये है.

मशहूर पहलवान और अब कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पर क्या ?

 हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं जानी-मानी पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और एक वक्त पर मशहूर एथलीट रहीं पीटी उषा पर गंभीर आरोप लगाया है.  फोगाट का मानना ​​है कि पीटी उषा बीजेपी समर्थक राजनीति कर रही हैं.

उषा सिर्फ तस्वीरें लेती रहीं, मुझे सांत्वना तक नहीं दी: फोगाट

फोगाट ने कहा है कि जब उन्हें पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया तो पीटी उषा उनसे मिलने अस्पताल आई थीं.  उस वक्त पीटी उषा ने फोगाट से बात नहीं की और न ही उन्हें सांत्वना दी. बस तस्वीरें लीं और तुरंत निकल गई. इस घटना के बाद विनेश फोगाट टूट गईं और काफी निराश हो गईं.

जुलाना विधानसभा में दो महिला पहलवानों के बीच होगी सियासी कुश्ती!

कांग्रेस ने जुलाना सीट से विनेश फोगाट को मैदान में उतारकर बीजेपी को लगभग बड़ा झटका दे दिया है. महिला नेता विनेश फोगाट को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उस सीट पर बीजेपी नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी ने ट्विस्ट ला दिया है. आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को मैदान में उतारा है. कविता दलाल एक महिला अग्रणी थीं.  लेडी खली के नाम से मशहूर कविता दलाल WWE में देश की पहली प्रोफेशनल रेसलर थीं.  कांग्रेस ने सोचा नहीं था कि आप अचानक कविता को जुलाना विधानसभा से टिकट देकर कांग्रेस को बड़ा सरप्राइज देने वाली है. 

कब है चुनाव ? 

हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोटिंग 5 अक्टूबर को होगी और फिर वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होनी है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.