Jun 13, 2021
महाराष्ट्र में मॉनसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश मुंबई में दर्ज की गई है। बांद्रा, घाटकोपर, विरार सहित कई इलाकों में बड़ी मात्रा में जल जमाव हो गया है। मुंबई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार सड़क पर बने सिंकहोल में डूबती दिखाई दे रही है।
https://twitter.com/iajaychheda/status/1404095257852006404
एक वायरल वीडियो में मुंबई के घाटकोपर में एक कार सिंकहोल में डूबती दिखाई दे रही है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस पर कहा कि उस जगह पर एक कुआं था। कुछ लोगों ने उसे कंक्रीट के स्लैब से ढक दिया और उसके ऊपर कारों को खड़ा करना शुरू कर दिया। बारिश के बाद जमीन के धंसने से हादसा हुआ। कोई घायल नहीं हुआ।
गौरतलब है कि मुंबई में भारी बारिश के बाद इस तरह के हालात लगातार बने हैं। कई जगह बड़ी मात्रा में पानी भर जाने के कारण इस तरह के मामले सामने आए हैं।