Loading...
अभी-अभी:

लालू यादव ने किया राहुल को फोन, मुख्यमंत्री नीतीश पहुंच गए दिल्ली

image

Apr 12, 2023

लोकसभा चुनाव से पहले एकता की नई हलचल

नईदिल्ली,  लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बिहार के जरिये आज दिल्ली में नई हलचल है। सीएम नीतीश कुमार कल रात ही दिल्ली पहुंचे हैं। वे सबसे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे और घंटाभर दोनों साथ रहे। खास बात यह है कि आज नीतीश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा राहुल गांधी से भी मिल सकते हैं, दोनों की मुलाकात के लिये लालू ने खुद राहुल को फोन करके 'भूमिका' तैयार की है। जानकारी के मुताबिक कल लालू से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को मजबूत करने पर चर्चा की तथा कांग्रेस के रोल पर भी बात की।

हालांकि नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का मानना है कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद के शरण में नतमस्तक हो चुके हैं। लालू और नीतीश के मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसा और ट्वीट किया- 'लालू जी शरणम गच्छामि।' इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक लालू ने नीतीश से मिलने के लिए राहुल गांधी से बात की थी। राहुल गांधी से तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने यह बातचीत की, इसके बाद राहुल गांधी भी नीतीश कुमार से मिलने को राजी हो गए। नीतीश कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं सहित देश के विपक्षी नेताओं से मिलने और लोकसभा चुनाव की योजना तैयार करने के लिए तीन दिवसीय नई दिल्ली दौरे पर हैं।

पायलट दिल्ली तलब, हाईकमान नाराज, प्रियंका करेंगी बात
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट द्वारा प्रकारांतर से सरकार के खिलाफ ही धरना देने के मामले में कांग्रेस हाइकमान अब दुविधा में है। दुविधा यह है कि पायलट पर अब कोई सख्त एक्शन लिया जाए या समझाइश के जरिए बातचीत का रास्ता तैयार किया जाए। माना जा रहा है कि चुनावी साल होने की वजह से पार्टी डैमेज से बचने के लिए पहले समझाइश ही करना चाहती है। इसलिये यह भी कहा जा रहा है कि पायलट महासचिव प्रियंका गांधी के संपर्क में हैं और शाम तक उनसे बात मिलने पहुंच सकते हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंगन रंधावा की ओर से पार्टी विरोधी एक्टिविटी नहीं करने की पूर्व चेतावनी के बावजूद जयपुर में पायलट ने अनशन किया था उन्होंने तीन दिन पहले प्रेसवार्ता कर सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे में गठजोड़ और मिलीभगत के सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को दिए गए अपने सुझावों में भी वसुंधरा राजे सरकार के घोटालों की जांच करवाने का बिंदु मीडिया के जरिए सार्वजनिक किया था, इससे हाइकमान नाराज हो गया।