Loading...
अभी-अभी:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, एक्टिव केसों की संख्या 50 हजार के करीब

image

Apr 14, 2023

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कोविड के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 50 हजार के करीब पहुंच गई है. इसके अलावा मरीजों के ठीक होने की दर 98.70 फीसदी हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में दैनिक संक्रमण दर 5.01 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.29 प्रतिशत है। अब तक कुल 4,42,16,583 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 220,66,25,120 खुराकें दी जा चुकी हैं.

कोविड पर दिल्ली सरकार की समीक्षा

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखकर दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है. मंत्री आतिशी ने कल कहा था कि सरकार कोविड-19 स्थिति की समीक्षा कर रही है। इस संबंध में जल्द ही स्कूलों को गाइडलाइन जारी की जाएगी। दिल्ली में बुधवार को सात महीने में पहली बार एक हजार मामले सामने आए। इसके लिए दिल्ली सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा कर रही है.

कोरोना के नए वैरिएंट से बच्चों को कोई खतरा नहीं

दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं, हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि कोरोना के नए वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 से बच्चों में कोई गंभीर संक्रमण नहीं देखा गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार कोरोना पर पैनी नजर रखे हुए है और दिल्ली सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.