Apr 14, 2023
राधिका आप्टे बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उनकी दमदार एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। वो हर तरह के किरदार बखूबी से निभा लेती हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं। उन्हें नाक ठीक करने और ब्रेस्ट का साइज बड़ा करने की सलाह मिली थी।
यहां तक कि बढ़े वजन के कारण उन्हें फिल्म से भी हाथ धोना पड़ा था। 37 साल की राधिका आप्टे ने गांव की लड़की से लेकर शहरी किरदारों और कॉमेडी तक में हाथ आजमाया है। उन्होंने बताया कि उन्हें कहा गया था कि अगर वो सक्सेसफुल होना चाहती हैं तो उन्हें अपने अपीयरेंस को बदलना होगा।
राधिका ने कहा, मैंने एक फिल्म खो दी, क्योंकि मेरा वजन तीन या चार किलो ज्यादा था। बेशक, जब आप नए होते हैं तो वे कहते हैं, आप अपनी नाक क्यों नहीं ठीक करा लेत? आप ब्रेस्ट क्यों नहीं बड़े कर लेतीं? ये शुरुआत में हुआ था। मिडिल में भी कुछ लोग आपकी बॉडी पर ऐसे कॉमेंट करते हैं, जैसे उनका अधिकार हो ... अब जागरुकता की वजह से पिछले कुछ सालों में हम इस बारे में बहुत खुलकर बात कर सकते हैं। हम कह सकते हैं, अगर आप फिर से मुझसे ऐसा कहते हैं तो मैं सुनिश्चित करूंगी कि आप कम से कम इस प्रोजेक्ट से बाहर हो जाएं।








